गाजीपुर: आलोक राय के हाथ बार अध्यक्ष की कमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद में चुनाव के बाद सोमवार को नई कार्यकारिणी ने कमान संभाली। अधिवक्ताओं ने आलोक राय को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया में दयाशंकर दूबे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया।
सोमवार को मुहम्मदाबाद सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।इसमें अध्यक्ष के अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रितेश राय, मुन्ना यादव, सह सचिव कृष्ण कुमार राय, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता व सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बार के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अधिवक्ता सत्येंद्र राय, कमला प्रसाद राय, शिवदान तिवारी, कृष्ण मोहन लाल, हृदयनाथ श्रीवास्तव, प्रेमशंकर राय, संतोष श्रीवास्तव तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में अनिल कुमार राय, सोनू, विमल राय, विनय राय मुन्ना, सत्यप्रकाश राय, संजय राय, श्यामा पांडेय तथा अवध बिहारी यादव को मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि अधिवक्ताओं का मान-सम्मान, अधिवक्ता हित के साथ ही किसानों तथा समाज के दबे-कुचलों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर कृष्णानंद राय, सच्चिदानंद राय, जय सियाराम यादव, मुन्ना राय, सतीश राय, संजय राय, समता बिंद, शिव कुमार राय, राधेश्याम राय, धनंजय राय, सुमन राय, प्रमोद राय, उमाशंकर सिंह, मुनेंद्र सिंह, वीरेंद्र राय, शेषनाथ तिवारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता हृदयनाथ श्रीवास्तव व संचालन विमल कुमार राय ने किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय ने की।