गाजीपुर: शुभ्रा मोटेल के मालिक दत्ता बंधुओं के खिलाफ नगरपालिका ने जारी किया चार करोड़ की आरसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान शुभ्रा मोटेल प्राइवेट लिमिटेड के मालिकान रवि दत्ता आदि के खिलाफ नगरपालिका परिषद गाजीपुर ने लगभग चार करोड़ रुपये की हाऊस टेक्स के संदर्भ में आरसी जारी किया है। इस खबर से पूरे नगरपालिका में हलचल मच गया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी उमेश चंद्रा ने बताया कि वर्षो से हाऊस टेक्स दत्ता बंधुओं पर बकाया था। काफी प्रयास के बावजूद वह लोग टेक्स जमा नही कर रहे थे। अंत में नगरपालिका गाजीपुर ने लगभग चार करोड़ की आरसी जारी किया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही नगर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी होगा।