Today Breaking News

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मां राबिया अंसारी को सम्मान के साथ किया गया सुपुर्दे खाक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की मां राबिया अंसारी को अंसारी परिवार के कब्रिस्‍तान में शनिवार की दोपहर सुपुर्दे खाक किया गया। दोपहर में अंसारी परिवार के निवास स्‍थान युसुफपुर मुहम्‍मदाबाद से राबिया अंसारी का जनाजा निकला। जनाजे में गाजीपुर जिले के साथ-साथ मऊ, आजमगढ़ व बलिया के बड़े तादात में लोग शामिल थे। नमाज के बाद राबिया अंसारी को उनके पति सुभानुल्‍लाह अंसारी के कब्र के बगल में दफना दिया गया। पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि 30 दिसंबर को अब्‍बा और अम्‍मी के लिए कुरानखानी की जायेगी और उपर वाले से दुआ मांगा जायेगा।  

'