गाजीपुर: पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2018: कुमार स्वप्लिन, शिवम राय व अंकित श्रीवास्तव को गोल्ड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डिस्ट्रिक पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन गाजीपुर द्वारा आयोजित ईस्टर्न उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 “पूर्वांचल श्री” टाइटल्ड मंगलवार को बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन मेदनीपुर करंडा में किया गया। जिसमें एस एस फिटनेस जिम सेंटर के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कुमार स्वप्निल डिस्टिक में गोल्ड और पूर्वांचल में ब्रॉन्ज, शिवम राय डिस्टिक और पूर्वांचल में गोल्ड, अजय यादव 65 किलोग्राम में डिस्ट्रिक्ट में गोल्ड और पूर्वांचल में ब्रॉन्ज, अंकित श्रीवास्तव 90 किलोग्राम में डिस्ट्रिक्ट में गोल्ड तथा राहुल डिस्ट्रिक्ट में ब्रॉन्ज जीतकर जिले का सम्मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में अमित राय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, संजय राय उपाध्यक्ष गाजीपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, निधि पटेल प्रख्यात कामनवेल्थ प्लेयर पावर लिफ्टिंग, एजाज खान, चंद्रभान डायरेक्टर एसएस फिटनेस सेंटर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।