गाजीपुर: जिले में मुख्यमंत्री योगी के आगमन की आहट मिलते ही प्रशासन अलर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 22 दिसंबर को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आने की आहट मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गयी। गुरूवार को जिलाधिकारी के बाला जी, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह व सीडीओं हरिकेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से आरटीआई मैदान का निरीक्षण किये। जहां पर 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोरो पर है।
मुख्यमंत्री को जिले में आने के दो दिन पूर्व ही विकास भवन परिसर का रंगाई व साफ-सफाई को लेकर सैकड़ो कर्मचारी लगा दिये गये। यहां तक कि विकास भवन परिसर में लगे हरे-हरे पेड़ो का भी कटाई-छटाई शुरू कर दिया गया, जगह-जगह गड्ढो को पाटना शुरू कर दिया गया।
ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आते ही कही विकास भवन पर नजर न पड़ जाये। इसलिए मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकास भवन परिसर को नई दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी में जुट गये है।