गाजीपुर: झोपड़ी में आग लगने से मासूम की जलकर मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खेलते-खेलते झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मलेठी गांव के दलित बस्ती निवासी हरेंद्र राम की तीन वर्षीया पुत्री गोपी अपने दोस्तों के साथ झोपडी में खेल रही थी तभी झोपड़ी में आ गयी जिसमे मासूम की जलकर मौत हो गयी।
झोपडी में आग कैसे लगी यह किसी को पता नही। उसके दोस्त आग की लपटों को देखकर बाहर भाग गये। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। जिसने किसी तरह आग पर काबू पाकर मासूम को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहां उसकी मौत हो गयी।