गाजीपुर: प्रेम-प्रपंच में छात्र ने खुद को मारी गोली, मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीए के छात्र ने प्रेम-प्रपंच को लेकर लाईसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचकर युवक को उपाचर के लिए जिला अस्पताल लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी अटल सिंह 22 वर्ष पुत्र विद्या सिंह उर्फ चंचल का प्रेम-प्रपंच भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक युवती से चल रहा था। अटल मलिकपुरा डिग्री कालेज में बीए का छात्र था। अटल ने शादी का प्रस्ताव अपने पिता के सामने रखा था लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया था। जिससे आहत होकर अटल ने शुक्रवार की सुबह अपने ही पिता के लाईसेंसी पिस्टल से खुद को कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। आत्महत्या की सूचना मिलते ही जंगीपुर पुलिस घटना स्थल पर जिला अस्पताल पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।