Today Breaking News

गाजीपुर: मां का अंतिम दर्शन नही कर पायेंगे मुख्तार अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी अपनी मां राबिया अंसारी का अंतिम दर्शन नही कर पायेंगे। राबिया अंसारी को शनिवार के दिन दोपहर में अंसारी परिवार के कब्रिस्‍तान में सुपूर्दे खाक किया जायेगा। इस समय मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम व रविवार के अवकाश के दिन के कारण उन्‍हे पे-रोल नही मिल पायेगा। इसलिए परिवार के लोगों ने आज ही मिट्टी देने का निर्णय लिया। बाहुबली मुख्‍तार अंसारी 2004 से ही जेल में बंद हैं। 2006 में उनके पिता सुभानुल्‍लाह अंसारी के निधन पर उन्‍हे तीन दिन का पेरोल मिला था। लेकिन मां के निधन पर वह अंतिम दर्शन नही कर पायेंगे जिसको लेकर अंसारी परिवार में काफी दुख है।

'