Today Breaking News

गाजीपुर: अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकरार्या, युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर थाना क्षेत्र के बबुरहनी (भितरी) गांव स्थित पुलिया के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। इससे खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव (30) की मौत हो गई जबकि चालक समेत तीन घायल हो गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई, जहां चिकित्सकों ने चालक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया। दो अन्य घायल उपचार कराने के बाद घर लौट गए।

जितेंद्र अपने रिश्तेदार की सफारी लेकर देवकली त्रयोदशाह संस्कार में गए थे। उसके साथ सहेड़ी गांव निवासी चालक सुनील यादव (28) व बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी हनुमंत यादव व एक अन्य भी थे। रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद सभी घर लौट रहे थे। वे जैसे ही बबुरहनी पुलिया के पास पहुंचे, सफारी की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। आगे बैठे जितेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। 

सफारी के पेड़ से टकराने की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और घायलों का नाम पता पूछने के बाद अस्पताल भेजवाई। दुर्घटना में जितेंद्र के मौत की जानकारी होने पर पिता महेंद्र प्रताप यादव, मां रमावती, पत्नी ¨पकी, छोटा भाई धर्मेंद्र व चारों बहनें सीमा, आभा, ज्योति, शुभम बिलखते हुए सैदपुर पहुंची। उनके विलाप से माहौल गमगीन हो गया। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संभवत: गति तेज होने के कारण दुर्घटना हुई है।
'