Today Breaking News

गाजीपुर: चौथे दिन भी एनएच पर लगा जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एन एच 24 पर चार अलग-अलग स्थानों पर ट्रकों के बीच सड़क बिगड़ जाने से शनिवार को चौथे दिन भी भीषण जाम लगा रहा। अलग-अलग स्थान हमीद सेतु, कालूपुर चट्टी, गरूवा मकसूदपुर व मेदिनीपुर के पास ट्रक खराब होकर खड़े रहे। जाम के वहज से ट्रकों की लंबी कतार लग गई। मेदनीपुर से लेकर गाजीपुर तक एनएच 24 सड़क काफी जर्जर हो चुकी है।

इसके बावजूद इस रोड पर ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है। ये ट्रक आए दिन गड्ढों में फंस या बिगड़ जाते हैं। बुधवार से ही इस रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण राहगीरों के अलावा स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

कई स्कूलों के वाहन तो बीच रास्ते से ही वापस लौट जा रहे हैं बच्चों का स्कूल कई दिनों से छूट जा रहा है। प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिल सका। इलाज के लिए जा रहे मरीज जाम में फंसकर कई घंटे तड़फड़ाते रहे। लोगों का कहना है कि एक तो सड़क जर्जर हो चुकी है उपर से पटरी भी नहीं है। इस वजह से और जाम लग जाता है।

'