Today Breaking News

गाजीपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति बोले - किसी से झगड़ा हो तो मर्डर करके आओ, बाकी हम देख लेंगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव ने गाजीपुर में विवादित बयान दे दिया है। कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना। किसी से झगड़ा हो जाए, उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना। बाकि हम देख लेंगे। कुलपति राजाराम यादव ने यह बातें शुक्रवार को सत्यदेव कालेज में एक समारोह के दौरान कहीं। 

भाषण का वीडियो वायरल होने पर कुलपति ने कहा कि मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। हम छात्रों को बहादुर बनाने की बात कर रहे थे। मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरे कहने का आशय यह नहीं था। मैं छात्रों के मनोबल को ऊंचा करने के लिए बात कर रहा था। मेरा उद्देश्य यह था कि कभी मेरे पास रोते मत आना। हमने मर्डर करके आने की बात नहीं कही है।
'