गाजीपुर: “हाय 2019 बाय 2018” के तहत दुल्हन प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर क्लब द्वारा सोमवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर “हाय 2019 बाय 2018” कार्यक्रम अंतर्गत रूप सज्जा एवं दुल्हन प्रतियोगिता तुलसीपुर स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा, जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। इस प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दुल्हन के वेश में जहाँ बीते वर्ष की विदाई सिसक-सिसक कर प्रस्तुत की वही नए वर्ष का स्वागत नये अंदाज और उत्साह से किया। आज के कार्यक्रम में दुल्हन प्रतियोगिता के अलावा फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राएं रोबोट, अप्सरा, डाक्टर, लाल बहादुर शाश्त्री, द०स० भीम राव अम्बेडकर, तथा लड़के डाकू गब्बर सिंह, सुभास चंद बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, नरेंद्र मोदी तथा अन्य विभिन्न महापुरुषों व राजनेताओ का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर सबको विचार विमर्श करने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही। दुल्हन प्रतियोगिता में अंशु यादव को प्रथम स्थान , नेहा को दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान निकिता शर्मा को मिला जबकि पलक बानो , वैशाली प्रजापति ,दीपशिखा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
इसी प्रकाररूप सज्जा के सीनियर वर्ग में पहले स्थान के लिए आर्यंन्त मौर्या, दूसरे स्थान के लिए तान्या तथा तीसरे स्थान के लिए अनन्या को चयनित किया गया तथा सीनियर वर्ग में रितिका कुमारी प्रथम ,कुणाल आनंद द्वितीय तथा आशीष प्रजापति को तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। सांत्वना स्थान के लिए फैज आलम, संजना गुप्ता , अंकित मौर्या आरवी सिंह तथा आयुष कुमार गौतम को चुना गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आर्यंन्त मौर्या रोबोट का हुबहू रूप धर कर सभी के लिए आकर्षण के केंद्र बने रहे।
निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में श्रीमती शीला सिंह , पूजा कुशवाहा तथा श्रीमती सुमन सिंह रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष डा शरद कुमार वर्मा तथा प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से डा० शशिकला मौर्या ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह कुशवाहा तथा क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शशि यादव ने किया। इस मौके पर सचिव/परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, कंचन सिंह कुशवाहा ,मुकेश वर्मा , प्रीती श्रीवास्तव , आशा मौर्या , मंजीत विश्व, मुकेश, किरण यादव , मनीष तिवारी, , अखिलेश्वर वर्मा, स्नेहा, राहुल प्रताप मिश्र, देवा मिश्रा,अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव, तथा रामनाथ कुशवाहा उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक काशीनाथ सिंह कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।