गाजीपुर: अराजक तत्वों ने किया अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त, चक्काजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां क्षेत्र के दवरियां ग्राम में अराजक तत्वों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित बसपाईयों ने सैय्यदराजा-जमानियां-ताड़ीघाट राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम किया। एसडीएम के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बसपा के नेता व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्या ने बताया कि आज रात में अराजक तत्वों ने देवरिया गांव में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसको लेकर आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। एसडीएम जमानियां ने बसपा नेताओं को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को 24 घंटे के अंदर सही कर दिया जायेगा और अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा।