गाजीपुर: लेखपालों का कार्य बहिष्कार जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद साथी के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लेखपालों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रमणी ग्वाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को पत्रक सौंपकर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। चेताया कि ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर में बीते 18 दिसंबर को दबंगों ने रायपुर बाघपुर के लेखपाल अनिल कुमार प्रजापति को मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे।
मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरना में करुणाकांत शुक्ला, शिवाजी सिंह, बलवंत सिंह, नेहा यादव, कमला यादव, पिंकी शर्मा, जितेंद्र यादव, रामपति राम, मुन्नी लाल, अजीत कुमार, संजीव, अविनाश चौहान, अनुराग चंद्र, छोटेलाल थे।