गाजीपुर: चोरी का एक लाख 75 हजार रुपये संग दो गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ने से पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत देकर चोरी का खुलासा करने का आदेश दिया। जिसपर बुद्धवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार को मुखबिर की सूचना मिली कि दो चोर मुहम्मदाबाद तहसील गेट पर खड़े हैं। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने घेराबंदी दो अभियुक्तों को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी चंद्रप्रकाश शुक्ला ने प्रेसवार्ता में बताया कि 24 दिसबंर को मुहम्मदाबाद के मुहम्मद आजम के दुकान का शटर तोड़कर की गयी थी़। जिसमे मुखबिर की निशानदेही पर गौसपुर निवासी पंकज यादव व हाटा गांव निवासी अरविंद विश्वकर्मा ने चोरी की थी। इनके पास से चोरी की एक लाख 75 हजार रुपया बरामद किया गया। पुलिस ने दोनो को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।