गाजीपुर: शहीद सिपाही सुरेश प्रताप वत्स को गार्ड आफ आनर के साथ दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उपद्रव में शहीद सिपाही सुरेश प्रताप वत्स का आज रविवार की दोपहर में दो डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शहीद सिपाही को पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर शोक की धुन बजाकर गार्ड आफ आनर देकर श्रद्धांजलि दिया गया। एडीजी वाराणसी पीवी रमा शास्त्री व डीआईजी विजय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद सिपाही को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद शहीद सिपाही को कंधा देकर सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव प्रतापगढ़ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के लक्षीपुर रवाना कर दिया गया। इस अवसर पर शहीद सिपाही के पुत्री वीपी सिंह व भाई उपस्थित थे। इसी दौरान मनोरंजन कक्ष में एडीजी पीवी रमा शास्त्री ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस घटना में 32 लोगों को धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में 70 से 80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे। इस घटना में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुबह में घटना में जाम व तोड़फोड़ में शामिल 11 लोगों को पहले से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य आरोपी पर एनएसए लगाया जायेगा। अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर धारा लगाकर कार्रवाई किया जायेगा।