Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रैक्‍टर व बाइक की टक्‍कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला थाना क्षेत्र के शहनिन्दा के पास का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने बताया कि कस्बा निवासी सत्येंद्र चौहान 25 वर्ष, सोनू यादव 22 वर्ष व अभिषेक एक ही बाइक पर सवार होकर भांवरकोल की तरफ से घर को वापस आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। हादसे में सत्येंद्र चौहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू यादव अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

'