गाजीपुर: दो ट्रकों की भिड़ंत में युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव के पास मंगलवार की रात खड़े ट्रक में टक्कर से दूसरे ट्रक में सवार युवक मनीष दास(30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। मनीष बिहार के छपरा शहर स्थित बेगमपट्टी का रहने वाला था। वह जमानियां मोड़ के पास पंक्चर की दुकान चलाता था। वह मऊ की ओर जा रहे ट्रक में सवार होकर मरदह स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। हादसे के चलते हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की भी नौबत आ गई थी।