गाजीपुर: पूर्व फौजी का 40 हजार लेकर भागा ठग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर एक ठग पूर्व फौजी बसंत राम को 40 हजार रुपये की चपत लगा कर भाग निकला। वाकया मंगलवार का है। महना के रहने वाले बसंत राम किसी काम के लिए इलाहाबाद बैंक की शाखा में अपने खाते से रुपये निकाले। वह काउंटर से रुपये लेकर एक ओर बैठ उसे गिन रहे थे। उसी बीच वह ठग उनके पास पहुंचा और कहा कि उसे 500 रुपये के नोटों की जरूरत है। लिहाजा वह 500 के नोटों के बदले छुट्टे नोट देना चाहता है। बसंत राम उसके झांसे में आ गए। खाते से मिले नोट उसे पकड़ा दिए और वह उसके एवज में उनको छुट्टे नोटों की गड्डी देकर निकल लिया। बसंत राम छुट्टे नोट गिने तो मात्र आठ हजार रुपये थे। बाहर निकले लेकिन तब तक वह ठग गायब हो चुका था।