गाजीपुर: पशु तस्कर गिरफ्तार, चार मवेशियों का उद्धार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर पुलिस एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर दो गाय तथा दो बछड़े का उद्धार की। बुधवार की शाम भतौरा-गहमर पुलिया के पास वाहन चेकिंग में यह सफलता मिली। चारों पशु पिकअप में लाद कर बिहार भेजे जा रहे थे। एसएचओ गहमर बालमुकुंद मिश्र के मुताबिक पुलिस को देख पिकअप चालक स्पीड बढ़ा कर भागना चाहा लेकिन उसे किसी तरह काबू में लिया गया। पकड़ा गया तस्कर मोनू गुप्त गहमर थाने के ही मनिया गांव का रहने वाला है।