गाजीपुर: कुश्ती प्रतियोगिता में कुड़ेसर के पहलवान ने मेरठ के पहलवान को चटाया धुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अष्ट शहीदो के स्मृति में शेरपुरखुर्द में अखिल भारतीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि डॉ o सत्यानंद राय ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दंगल गाव की पारंपरिक खेल है। गांव के पहलवान ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दंगलों में पदक जीत कर लेते है। इसको युवाओं को बढ़ावा देने के लिये हर वर्ष इसका आयोजन कर सहयोग रहता है। कुश्ती दिवाकर राय पहलवान कुंडेसर ने परवेज पहलवान मेरठ को पटखनी दिया। अन्तराष्ट्रीय पहलवान बसन्त थापा नेपाल ने शमशेर सिंह हरियाणा को रोमांच जीत दर्ज कर दर्शको के दिल को जीतने में कामयाब रहे। अन्तराष्ट्रीय पहलवान केशव दास पहलवान और वाराणसी केशरी रमेश पहलवान कुश्ती बराबरी पर छुटी। राम प्रसाद पहलवान बिहार की कुश्ती बलिया के पहलवान शिवजी से हुई शिवजी विजयी रहे। कार्यक्रम में हिन्द केशरी लालजी यादव , दीपक राय , ज्ञाननेंद्र राय नीरज राय ,हिमांशु राय ,जेपी राय , गोल्डी राय,मिथलेश राय ,विक्की राय ,गोलू राय ,आनन्द राय, अजयशंकर राय, दुर्गा प्रसाद राय, जावेद खान, महेंद्र राय, राम जी राय आदि लोग थे। कुश्ती के प्रथम रेफरी रामबदन राय ,द्वतीय कलिका यादव थे ।कमेंट्री हरिन्दर यादव एवम नसीम टाइगर ने निभाई ।कार्यक्रम में अथितियों का आभार कुश्ती के संयोजक विकाश राय (पूर्व जिला केशरी ) ने किया।