गाजीपुर: डायल 100 बाइक से गलियों में दौड़ाकर अपराधियो को पकड़ेगी जनपद पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक सम्प़न्न कराने के लिए शनिवार को आईजी वाराणसी विजय सिंह मीना ने पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में जनपद के सभी थानेदारो के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें थाना के अपराधो की बारी-बारी समीक्षा किया। आईजी ने कहा कि वांछित व ईनामी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई थानेदार सुनिश्चित करें। जनपद में डायल 100 की 18 बाइको को हरी झ़ंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हो्ने कहा कि डायल 100 के बड़े वाहन पतले रोड़ो पर नही जा पाते और सिपाही को गाड़ी रोड पर खड़ी कर पैदल ही घटना स्थल पर जाना पड़ता था जिससे पुलिस से पहुंचने के पहले ही अपराधी फरार हो जाते थे। डायल 100 की बाइक में सारे आधुनिक हूटर, डबल डिग्गी व डबल हेलमेट के साथ दो सिपाही तैनात रहेंगे। डायल 100 बाइक को जगह-जगह पर तैनात किया जायेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, एसपी ग्रामीण, सभी सर्कील के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें।