गाजीपुर: मनोज सिन्हा आएंगे, अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में लेंगे भाग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 24 अगस्त की सुबह वाराणसी से गाजीपुर पहुंचेंगे और भाजपा की ओर से अग्रवाल पैलेस, मालगोदाम रोड में 11 बजे आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा भाग लेंगे। रात्रि विश्राम अफीम कारखना के गेस्ट हाउस में करेंगे।
श्री सिन्हा 25 अगस्त की सुबह नौ बजे आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां तमसा नदी के किनारे राजघाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद वाराणसी पहुंचेंगे और डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे।
फिर वह 26 अगस्त की सुबह आठ बजे सोनभद्र के लिए रवाना होंगे। सोनभद्र में अपनी बहन आभा राय के घर आमडीह(मधुपुर) पहुंचेंगे। बहन से राखी बंधाएंगे। फिर वाराणसी लौट कर डीएलडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद रात 8.5 बजे विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।