गाजीपुर: चोरी की बुलट के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर बहरियाबाद जयचंद भारती हमराहियों के साथ रायपुर चट्टी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि तीन बदमाश चोरी की बुलट से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर के निशानदेही पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बुलट सवार बदमाश बुलट मोड़कर भागने का प्रयास किया जिसमे बाइक गिर गयी और एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग तथा दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव निवासी संदीप यादव, सादात थाना क्षेत्र के अनिल यादव है। इनके पास से एक बुलट, एक बाइक, एक स्कूटी व एक तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में अनिल यादव ने बताया कि स्कूटी वाराणसी से चुराया था।