गाजीपुर: दुल्लहपुर बाजार में चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर बरनवाल गली में चोरों ने रामाश्रय तिवारी के घर से लाखों का माल उड़ा दिया। घटना सोमवार की भोर की है। चोर घर के खुले चैनल गेट के रास्ते अंदर घुसे और अपना काम कर चलते बने। उनके हाथों करीब सवा तीन लाख रुपये की संपत्ति लगी। उसमें 20 हजार सहित आभूषण शामिल हैं। रामाश्रय तिवारी मूलतः मऊ जिले के सिरसा गांव के रहने वाले हैं और दुल्लहपुर बाजार के बरनवाल गली में मकान बनवाकर रहते हैं। भोर में करीब साढ़े चार बजे वे टहलने के लिए निकले। जाते वक्त वह चैनल गेट बंद करना भूल गए। इसी बीच मौका पाकर चोर अपना काम कर गए। सुबह रामाश्रय तिवारी की पत्नी गिरजा देवी की नींद खुली तो घर में बिखरा सामान देखकर सन्न रह गईं। सूचना के बाद पुलिस मौके का जायजा ली।