गाजीपुर: सीएम योगी ने दिया एमएलसी चंचल सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा, समर्थको में खुशी तो विरोधी खेमा में सियापा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल को Y श्रेणी प्सल की सुरक्षा प्रदान की है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत एमएलसी चंचल सिंह को 14 सुरक्षाकर्मी से लैस पुलिस की स्कॉट टीम सुरक्षा प्रदान करेगी। ज्ञातव्य है कि सीएम योगी के शपथ लेते ही चंचल सिंह से उनकी नजदीकिया जगजाहीर हो गयी। सीएम योगी ने बतौर आशीर्वाद यह सुरक्षा व्यवस्था एमएलसी चंचल सिंह को प्रदान की है। शासन के अनुसार एमएलसी चंचल सिंह जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पूर्वांचल के बड़े व्यवसायी भी है। जिससे उनके जान का खतरा हमेशा बना रहता है। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के भाई त्रयोदशा कार्यक्रम में भाग लेने आये सीएम योगी ने जिस तरह से एमएलसी चंचल सिंह को सम्मान दिया था उससे यह उसी दिन संकेत मिल गया था कि चंचल सिंह को महाराज का कोई बड़ा आशीर्वाद मिलने वाला है। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि जिलें में उपेक्षित राजपूतों को भाजपा के पक्ष में लामबंद करने के लिए चंचल सिंह को यह सम्मा न मिला है। Y श्रेणी सुरक्षा की खबर मिलते ही चंचल सिंह के विरोधी खेमा में सियापा छा गया है कि बिना मंत्री पद मिलें ही कैबिनेट मंत्री के बराबर सुरक्षा सम्मान मिल गया। सीएम योगी चंचल सिंह के सहारे एक तीर से कई निशाना सांधे है।