Today Breaking News

गाजीपुर: जमीनी विवाद में भाई व भतीजे को मारी गोली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई व भतीजे को गोली मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर डेढ़गांवा में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने लाईसेंसी बंदूक से बडे़ भाई सर्वजीत उपाध्याय 68 वर्ष व मनोज उपाध्याय 45 वर्ष को गोली मार दिया। गोली लगने की सूचना मिलते ही रेवतीपुर के नये थानेदार राजेश त्रिपाठी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और ओरापी भाई को लाईसेंसी बंदूक साथ गिरफ्तार कर लिया। सर्वजीत उपाध्याय आरपीएफ में सुबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।

'