दाहसंस्कार से वापस लौट रहें युवक की प्यास के कारण मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दाहसंस्कार से वापस सैदपुर से पैदल ही घर लौट रहे ग्राम कटयां निवासी नरायन राय 36 वर्ष की मौत लू लगने व प्यासे होने के कारण सोमवार की दोपहर मे क्षेत्र गौरां गांव के सिवान मे मौत हो गई। 100 डायल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु मंगलवार को भेज दिया। जानकारी अनुसार नरायनराय गांव के एक महिला की स्वाभाविक मृत्यु होने पर दाहसंस्कार मे गांव वालों के साथ सैदपुर गये थे।
वहां वापस लौटते समय गावं वासियो का साथ छूट गया तो पैदल ही घर आ रहे थे कि कनेरी से गौरां सिवान मे आते समय भीषण तपन व लू की चपेट मे आ गये। सिवान मे भूखे प्यासे होने के कारण चक्कर आनेपर एक जगह बैठ गए कुछ महिलाओं ने जब देखा तो पानी मांगा। जब महिलाओं ने पानी पिलाने लगी तभी प्राण निकल गये। तीन भाईयों मे बडे नरायन की इसतरह अचानक मौतहोने पर घर मे कोहराम मच गया।