गाजीपुर: डीजे पर डांस करने को लेकर दबंग युवको ने चलायी गोली, दो घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव में सोमवार की देर रात अमरेश चौधरी की बहन की शादी थी। जो बारात गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव से आयी थी। बारात में दुल्हे के मामा कमला माझी अपना गाना प्रस्तुत कर रहे थे। उसी बीच गांव के दबंग युवकों ने गोल बनाकर पहुंच गये और दबाव बनाने लगे कि डीजे पर डांस होगा। इसपर कमला माझी ने उन्हे समझाया कि गायकी के बाद डांस होगा। तभी दबंग युवकों ने तमंचा निकालकर कमला माझी पर गोली चला दिया लेकिन गोली उनके बगल में बैठे उनका पुत्र मोनू 20 वर्ष को लग गयी। फिर उसने दूसरी गोली चलायी लेकिन दबंग युवको के साथी गोल्डी को लग गयी। गोली चलने पर घरती व बारातियों में अफरा-तफरी मच गयी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मोनू की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गोल्डी शेरपुर खुर्द गांव में पोखरे में मछली मारने के विवाद में राजेंद्र राय की हत्या में नामजद था। गोली चलने की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस मामले में मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अभी तहरीर मिली नही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।