Today Breaking News

गाजीपुर: दो एसडीएम का गैरजिलों के लिए तबादला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दो एसडीएम का गैरजिलों के लिए तबादला हो गया है। इनमें एसडीएम जमानियां अनिल कुमार को फर्रुखाबाद तथा एसडीएम सैदपुर का सत्यम मिश्र को महाराजगंज भेजा गया है। अनिल कुमार जमानियां एसडीएम की जिम्मेदारी बीते साल 25 जुलाई को संभाले थे जबकि सत्यम मिश्र सैदपुर एसडीएम पद पर पिछले साल ही मई में तैनात हुए थे।

'