गाजीपुर: छात्रा के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में सपा युवा नेताओ ने जताया विरोध
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ में छात्रा के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में सोमवार को सपा युवा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर व छात्रा की तस्वीर के साथ जुलूस निकाले जो सरजू पांडेय पार्क से महुआबाग पहुंचे और वहा सभा के दौरान अभिनव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के वादे बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पूरी तरह से फ्लाप साबित हो गयी है।
जब भाजपा अपने बलात्कारी विधायक सेंगर को बचाने का प्रयास कर रही थी जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद हो रहा है। इस मौके पर पूर्व सभासद संजय सिंह, सभासद धीरू यादव, वीरेंद्र सिंह, रजनीश मिश्रा, राहुला पांडेय, दीपक उपाध्याय, सुधांशु त्रिपाठी, अभय सिंह, गौरव सिंह, कन्हैयया यादव, आदिल खां, गोलू तिवारी, सरवन, आकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।