गाजीपुर: ऑटो व ट्रैक्टर की जोरदार भिडंत में एक की मौत, चार घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ऑटो व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गयी। चार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह हुई। बताया जाता है कि ऑटो में यात्रियों को भरकर मुहम्म्दाबाद जा रहा था तभी हरिहरपुर गांव के पास मुहम्मदाबाद की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर नई बस्ती निवासी रियाज 17 वर्ष पुत्र मुहम्मद की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। रजदेपुर शहरी निवासी अख्तर 25 वर्ष, नोनहरा थाना क्षेत्र परवां निवासी रियाज खा 38 व मुहम्मदाबाद के साजिद 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।