गाजीपुर: सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। पहली घटना खड़ी ट्रक में बाइक की सीधे टक्कर हो गयी जिससे बिहारी युवक की मौत हो गयी। विंध्याचल चौहान 27 वर्ष पुत्र विजय चौहान निवासी कोचस बिहार जो बाइक से जा रहे थें। भदौरा स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गये और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरसदपुर गांव निवासी राजू गुप्ता 32 वर्ष गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था। तभी तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह बूरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।