Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली विभाग ने शहर के प्रतिष्ठित पांच होटलो में पकड़ा बिजली चोरी, साढे सात लाख की हुई वसूली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के प्रतिष्ठित होटलों में विद्युत विभाग ने शुक्रवार की शाम को छापा मारकर विद्युत चोरी पकड़ा। इस संदर्भ में एसडीओं शिवम राय ने बताया कि आज शुभ्रा मोटेल, अवध पैराडाइज, रायल पैलेस, नंद रेजेडेंसी, बिंदू होटल में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ा गया। विभाग ने बिजली चोरी के दंड एवं बकाया धनराशि करीब साढे सात लाख रूपये वसूला गया। छापे की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। हर चौराहो पर यह चर्चा है कि अब बिजली विभाग बड़े लोगो के गिरेबान में हाथ डाल रहा है। छोटे चोर अपने आप ठीक हो जायेगे।

'