Today Breaking News

गाजीपुर: युवा शक्ति मंच ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर युवा शक्ति एकता मंच के बरेसर के तत्वाधान में मानव सुरक्षा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत बरेसर बाजार से युवा सपा नेता डा० सानन्द सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली जहूराबाद बाजार मांटा बाजार होते हुए बाराचंवर बाजार मे जाकर गोष्ठी मे तब्दील हो गयी। वक्ताओ ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा की इस जागरूकता अभियान का मतलब यही है की आज का युवा बिना हेलमेट का बाईक इतनी तेजी से सडको पर दौड़ा रहा है की वो कही न कही जाकर चोटील हो जा रहा है तथा काल के गाल मे समाहित हो जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। अभियान मे विवेक सौरभ कौशल सिहं, संजय तिवारी, नरेन्द्र प्रधान, अवधेश यादव, अवधेश विश्वकर्मा, संगठन के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह , बरेसर थाना अध्यक्ष रामविराज सिंह, उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता जी, महासचिव मानवेन्द्र सिंह जी , दिनेश यादव , बाराचवर ब्लाक प्रभारी ओमप्रकाश राय जी , जीपी जायसवाल , सत्यनाम गुप्ता , श्रीकान्त , सुरज,रवि प्रताप के साथ अधिक संख्या मे युवा उपस्थित रहे। अभियान की अध्यक्षता बिरेन्द्र प्रजापति तथा संचालन अजय कुमार यादव “परिवर्तन” ने किया।

'