यूपी पुलिस भर्ती: 242 अभ्यर्थियों का हुआ चिकित्सकीय परीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हाईकोर्ट के आदेश पर 2015 में हुई यूपी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरु कर दी गयी है। इसके तहत पुलिस लाइन में मंगलवार को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 8 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे एवं 242 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। यह परीक्षण आगामी 24 जून तल चलेगा। जिले के करीब 2600 अभ्यर्थी हैं, जिनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।
पूर्व की सपा सरकार में मेरिट के आधार पर हुई यूपी पुलिस की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। वहीं वर्तमान यूपी सरकार की अपील पर हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया शुरु करने का आदेश दे दिया है। जिसके तहत चयनित अभ्यर्थियों का मंगलवार से चिकित्सकीय परीक्षण शुरु किया गया। आरआई पुलिस लाइन ने बताया कि 250 अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बुलाया गया था, जिसमें 8 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यहां कुल करीब 2600 अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा, जो सभी इसी जिले के हैं। इसके लिए सीओ सिटी हृदयानंद सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं 6 चिकित्सकों की टीम है जो परीक्षण कर रही है।