Today Breaking News

गाजीपुर: तमंचे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भंवरूपुर चट्टी पर स्थित शशिभूषण के सर्राफा की दूकान पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने तमंचे के बल पर घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी के अनुसार करीब पौने 3 बजे बदमाश पहुंचे और तमंचे के बट से उस पर प्रहार कर दिए। इसके बाद तिजोरी की चाभी मांगने लगे। चाभी न देने पर फायर कर दिए। गोली तिजोरी पर लगी। बदमाशों ने उसे आतंकित कर तिजोरी तोड़वाकर उसके अंदर रखा 20 ग्राम चांदी समेत 4-5 थान चांदी और इतने ही थान सोने के आभूषण को लूट लिया। जाते समय प्लास्टिक की बोरी में आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सुचना पर एसओ बहरियाबाद शमीम सिद्दीकी पहुंचे। कुछ ही देर बाद एसपी सिटी व सीओ सैदपुर भी पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में जुटी रही।

'