Today Breaking News

गाजीपुर: कई थानेदारों का गैर जनपदों में हुआ तबादला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कानून व्यवस्था चुस्त‍-दुरुस्त बनाये रखने के लिए शनिवार को आधा दर्जन इंस्पेक्टर व दो उप निरीक्षकों का फेरबदल कर दिया। जिसमे रिट सेल प्रभारी विपिन सिंह को बहरियाबाद थाना प्रभारी, विवेचना सेल में तैनात रामबहादुर चौधरी को रेवतीपुर थाना प्रभारी, विवेचना सेल रविभूषण मौर्या को सर्विलांस प्रभारी स्वाट, सर्विलांस टीम, पुलिस लाईन में तैनात क्षितिज त्रिपाठी को जमानियां कोतवाली प्रभारी, जमानियां कोतवाली प्रभारी रामा राम को शादियाबाद थाना प्रभारी बनाया गया। डीसीआरबी प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को एसपी का वाचक बनाया गया। शहनिंदा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा को रेवतीपुर थाने से सम्बद्ध कर दिया गया। कासिमाबाद थाने पर तैनात उप निरीक्षक संजय यादव को शहनिंदा चौकी प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर रेवतीपुर, बहरियाबाद, शादियाबाद को गैर जनपद में तबादला कर दिया गया।

'