Today Breaking News

गाजीपुर: टॉपटेन अपराधियो का लगेगा होर्डिंग-पोस्टर- एडीजी आनंद कुमार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए एडीजी आनंद कुमार लखनऊ कानून मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में समीक्षा बैठक किया। बैठक के बाद एडीजी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि लॉ एण्ड आर्डर पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की समीक्षा, माफियो पर अंकुश लगाना, टॉपटेन इनामिया अपराधियो का पोस्टर-होर्डिग बनाकर जगह-जगह लगाये जायेगे। 

उन्होने कहा कि बड़े-बड़े अपराधियो को पकड़ने के लिए एसटीएफ का भी सहयोग लिया जायेगा। अपराधियो को चिन्हित कर कार्रवाई करें, हमारी बच्चियो को भेडि़यो से बचाने के लिए ठोस कार्रवाई होगी। प्रत्येक जनपद में साइबर क्राइम के लिए एक-एक थाना खोला जायेगा। इस मौके पर एसपी सोमेन वर्मा, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें।
'