Today Breaking News

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, चार पशुओं की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटेहूँ पुलिस चौकी के सामने एक ट्रक घर में घुस गया। जिसमे चार पशुओं की दबकर मौके पर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक जो सोनभद्र से लाल बालू लेकर गोरखपुर कि तरफ जा रहा था कि ज्योहिं रविवार सुबह पांच बजे मटेहूँ पुलिस के ठिक सामने पहुँचा कि अपना अनियंत्रिण खो कर सड़क किनारे डां अनिल राजभर के घर में घुस गया। 

संजोग अच्छा था कि परिजन दूर थे। लेकिन ट्रक कि चपेट में आने से तीन भैंस व एक गाय की मौके पर दर्दनाक ही मौत हो गई थी तथा घर गृहस्थी व झोपड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गया। जिससे परिवार को लाखों रूपये कि क्षति पहुँची। इस सम्बध थानाध्यक्ष सम्पूर्णानंद उपाध्याय ने बताया कि ट्रक सहित चालक मोहित यादव, निवासी कप्तानगंज जिला आजमगढ़ को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है।

'