Today Breaking News

गाजीपुर: मेदनीपुर व साधोपुर के प्रधानों को पीएम ने किया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद के रेवतीपुर ब्लाक के दो युवा प्रधानों को सम्मानित किया गया था। जिसमे मेदनीपुर के ग्राम प्रधान दीपक सिंह व साधवपुर रामपुर के प्रधान राकेश राय उर्फ लोहा जो अपने-अपने प्रधानी क्षेत्र के गांव को स्वच्छ बनाया था। जिसपर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे द्वारा चिह्नित कर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया था। 

जिसके तहत स्वच्छता दिवस पर प्रधानमंत्री दोनों प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। बुद्धवार को दोनों प्रधान दिल्ली से वापस आते समय जनपद सिटी रेलवे स्टेशन पर समर्थक व अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। स्वा्गत जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, पीजी कालेज के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी, गिरिश सिंह, मिंकू सिंह, कमलेश यादव, सपा के छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अमित‍ सिंह लालू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया।
'