गाजीपुर: दो दिवसीय प्रवास के दौरान ग्रामवासियों के समस्याओं से रुबरु हुई विधायक सुनीता सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने अपनी दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को भाजपा सरकार के विकासपरक कार्यक्रमों से अवगत कराया। ग्रामवासियों को उज्जवला, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, पेंशन, कृषि बीमा आदि कार्यक्रमों को विधायक ने विस्ताारपूर्वक बताया। ग्रामवासियों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक सुनीता सिंह ने ग्राम सभा फुल्ली और ग्राम सभा बरेसर में दो दिवसीय प्रवास किया। विधायक के साथ पकंज राय, राजकुमार गुप्ता, भक्ति सिंह कुशवाहा, मुनेश्वर सिंह बाउल, सुजीत सिंह, सुभाष सिंह, शिवानंद पांडेय, सच्चिदानंद सिंह, संजय वर्मा, श्रवण गुप्ता, रविंद्र यादव, पृथ्वी सिंह आदि लोग मौजूद थें।