गाजीपुर: ओमप्रकाश राजभर ने फिर किया ट्वीट, योगी को दी नसीहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब ट्विटर के जरिये भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलने लगे हैं। उनका साफ कहना है कि प्रदेश सरकार की योजनाओं धरालत पर पहुंच नहीं रही हैं। यही वजह है कि उनका लाभ पिछड़ों और दलितों को नहीं मिल रहा है। सोमवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से और एक ट्वीट किया। कहे-उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं ठीक से क्रियान्वित नहीं हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसे गंभीरता से लेते हुए पिछड़े और दलितों के साथ धोखा नहीं होने देना चाहिए। इसके पहले भी वह ट्वीट कर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़े करते रहे हैं। इसके अलावा अपने कार्यक्रमों में भी वह सरकार को निशाने पर रखते हैं। श्री राजभर के इस बयानबाजी से भाजपा के नेताओं के लिए परेशानी हो रही है। भाजपा के आम कार्यकर्ता इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया जताते हैं। वह अपने बड़े नेताओं से इस बाबत सवाल भी करते हैं।