गाजीपुर: रेल राज्य मंत्री ने डाक टिकट के बहाने चौहान बिरादरी पर डोरे डालने का किया प्रयास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भुड़कुड़ा चौहान जागृति मंच के तत्वाधान में जलालाबाद सब्जी मंडी में आयोजित पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद व रेल राज्य मंत्री संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजमगढ़ की जिला मंत्री सीता चौहान ने कहा कि अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती समारोह में विकास पुरुष मनोज सिन्हा जी आए ऐसे ईमानदार सांसद की बदौलत थी देश के प्रधानमंत्री ने इन्हें दो दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंप रखी है जिसका भी बखूबी कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
सत्य चौहान समाज का इतिहास दोहराते हुए काकी चौहान समाज को जाति समीकरण के आधार पर राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए अन्यथा चौहान समाज 2019 के चुनाव में असर जरूर डाल सकता है पिछले चुनाव में आजमगढ़ से टिकट की दावेदारी करने वाली सीता चौहान ने कहा कि न तो उन्हें आजमगढ़ से टिकट दिया गया नाही गाजीपुर से प्रभुनाथ चौहान को टिकट मिला जिसका पूरे चौहान समाज को अफसोस है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभुनाथ चौहान जो इस कार्यक्रम के संयोजक के साथ ही गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं उन्होंने कहा कि हम लोगों के विकास पुरुष मनोज सिन्हा चाहते हैं कि घर-घर का विकास जनपद का विकास ऐसे लक्ष्य रखने वाले सांसद को मजबूत करना चाहिए जिन्होंने हमेशा से चौहान समाज को साथ लेकर चलने का कार्य किया है.
जिनका मार्गदर्शन इस समाज को निरंतर मिलता रहता है और आगे मिलता रहेगा बुद्ध लाल विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवाद की सोच में जातिवाद को स्थान नहीं देना चाहिए क्योंकि आज जातिवाद के नाम पर हिंदू संस्कृति का लोप हो रहा है लोग अपनी भारतीय संस्कृति को पीछे छोड़ पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं जो गलत है हमें अपने महापुरुषों का अनुसरण करते हुए अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए मुख्य अतिथि के रुप में मनुष्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की स्मृति पर भारत सरकार ने आज उन पर डाक टिकट जारी किया है जिसके साथ ही मोदी सरकार ने अनेक ऐसे महापुरुषों पर डाक टिकट के साथ ही इतिहास में उनके पराक्रम को संजू कर रखने का कार्य कर रहे हैं साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दलितों और पिछड़ों सहित ग्रामीण अंचलों में कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने पृथ्वीराज चौहान वह मोहम्मद गोरी के युद्ध की तुलना करते हुए कहा कि आज भी समाज में मोहम्मद गोरी जैसे लोग हैं जिन्हें समाज को पहचानने की जरूरत है आज देश में मोदी सरकार ऐसी सरकार है जो गरीबों को उनका हक दिला रही है.
साथ ही भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी जातियों का सम्मान किया जाता है चौहान जागृति मंच को मंच के माध्यम से कहा कि हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिले में वह जहां मूर्ति लगाना चाहते हैं वह अपनी तैयारी कर ले 10 मई तक जिलाधिकारी का पत्र मिल जाएगा वह देश में जहां भी अच्छी मूर्तियां मिलती हो वहां से मूर्तियां लाने का काम करें अंत में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंदौली के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने महान शासक वह अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती समारोह पर उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि चौहान समाज से भारतीय जनता पार्टी का नाता बहुत पुराना है 1980 के दशक में उत्तर प्रदेश में पहली कमेटी के गठन में डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे को महामंत्री बनाया गया था और आज वह प्रदेश अध्यक्ष हैं.
इसलिए उन्हें चौहान समाज व भाजपा का नाता बखूबी याद है 1985 86 में जहां सभी पार्टियां एक तरफ खड़ी थी वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चौहान समाज के साथ खड़े होकर जलालाबाद के बगल के गुड़गांव में उनके अन्याय का बदला लिया था उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पृथ्वीराज चौहान के साथ ही छत्रपति शिवाजी वह वीर सावरकर के सिद्धांतों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है अभी भी पूरे देश में पार्टी को जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए वहां पार्टी नहीं पहुंच सकी है लेकिन वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी और देश निरंतर प्रगति करेगा मूर्ति लगवाने की बात पर उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान बस चौहान नहीं है उनका सम्मान देश के सभी लोग करते हैं.
इसलिए उनकी मूर्ति स्थापना में भाजपा के साथ ही मैं भी पूरी तरह सहयोग करूंगा प्रदेश में सपा बसपा के गठबंधन पर चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि गठबंधन करने के बाद भी वे लोग सशंकित हैं कि देश में मोदी और योगी की सरकार कैसे गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ऐसे कार्यों से गठबंधन के बावजूद उनके अंदर डर बना हुआ है कि कहीं वह हमेशा के लिए ही सत्ता से दूर ना हो जाए जबकि मोदी सरकार अति पिछड़े हुए अति दलित को पहले सम्मान व विकास की नजर से देख रही है 2012 13 की चुनाव में हिंदुस्तान की जनता नहीं नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना था जिसके बाद से वी निरंतर देश का विकास कर रहे हैं.
इसलिए उनकी मूर्ति स्थापना में भाजपा के साथ ही मैं भी पूरी तरह सहयोग करूंगा प्रदेश में सपा बसपा के गठबंधन पर चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि गठबंधन करने के बाद भी वे लोग सशंकित हैं कि देश में मोदी और योगी की सरकार कैसे गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ऐसे कार्यों से गठबंधन के बावजूद उनके अंदर डर बना हुआ है कि कहीं वह हमेशा के लिए ही सत्ता से दूर ना हो जाए जबकि मोदी सरकार अति पिछड़े हुए अति दलित को पहले सम्मान व विकास की नजर से देख रही है 2012 13 की चुनाव में हिंदुस्तान की जनता नहीं नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना था जिसके बाद से वी निरंतर देश का विकास कर रहे हैं.
कार्यक्रम का संचालन प्रभुनाथ चौहान ने किया आभार प्रकट रामाज्ञा चौहान ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से एमएलसी केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, रामतेज पांडे, मनोज कुमार, प्रमोद वर्मा, अवधेश यति, उमाशंकर यादव, सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, हरिवंश चौहान, अवंतिका चौहान, विजय शंकर राय, कमलेश पांडे, रमेश सिंह पप्पू, चंद्रशेखर राय, राजनाथ यादव, प्रमोद तिवारी, जितेंद्र पांडे, रामजी गुप्ता सहित चौहान जागृति मंच के आवाहन पर आजमगढ़ जौनपुर बलिया वाराणसी चंदौली गोरखपुर मऊ सहित अन्य जनपदों से चौहान जागृति मंच के कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे जो कि अपनी अपनी बातों को कार्यक्रम में रखा।