गाजीपुर: मुआवजा के लिए देवकली के किसान परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली गाजीपुर-वाराणसी रास्ट्रीय मार्ग न० 29 को फोरलेन के रुप मे परिवर्तित करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। परन्तु देवकली ग्राम में आज तक किसानों को नोटिस वितरित नही किया गया न तो फोर लेन में अधिगृहित जमीन की जानकारी दी गयी।
कितना जमीन किस किसान की ली गयी है। सोमवार को चकबन्दी विभाग के कानूनगो पीएन सिंह व लेखपाल संतोष कुमार जब डीह बाबा प्रांगण मे किसानों से बातचीत के दौरान फाइल जमा करने के लिए दो फोटो, रसीदी टिकट, स्टाम्प पेपर, इन्तखाब, बैंक पासबुक की छाया प्रति, आधार कार्ड, सीसी फार्म सहित फार्म जमा करने के लिए कहा तो किसानों ने मांग किया कि पहले नोटिस वितरित कर किसानों को जानकारी दी जाय कि किस किसान की कितनी जमीन अधिगृहित की गयी है।
जब सभी गांवो मे नोटिस दिया गया तथा मुआवजा भी खाते में भेज दिया गया तो देवकली ग्राम मे आज तक नोटिस क्यो नही दिया गया। सीधे फाइल जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जब तक नोटिस नही मिलेगा तथा अधिगृहित जमीन के रकबा के बारे मे जानकारी नही दी जायेगी, तब तक किसान फाइल जमा नही करेगे तथा एक जूट होकर विरोध करेगे। क्यो कि देवकली के किसानों का सब्र का बांध टूट रहा है।