Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध बालू खनन को लेकर डीएम चौकस, औचक पहुंचे ताड़ीघाट खदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डीएम के बालाजी बालू के अवैध खनन को लेकर कुछ ज्यादा ही चौकस हैं। शायद यही वजह है कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह संबंधित अधिकारियों को लेकर गंगा  पार ताड़ीघाट स्थित खदान पर अचानक पहुंच गए। खनन अधिकारी जितेश कुमार को खदान के हर हिस्से तथा गतिविधियों की जानकारी लेने को कहा। वह करीब घंटा भर वहां रुके रहे। निरीक्षण में खदान में सब कुछ मानक के हिसाब से मिला। डीएम के साथ एसडीएम जमानियां सत्य प्रकाश मिश्र भी थे। मालूम हो कि गाजीपुर में गंगा बालू की दो खदान आवंटित हैं। इसमें ताड़ीघाट के अलावा बारा।

'