गाजीपुर: पुलिस के पकड़ से बाहर है 50 हजार ईनामिया राजू यादव- पुलिस अधीक्षक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पत्रकार एवं संघ कार्यकर्ता राजेश मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजू यादव अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। राजेश यादव को पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी। यह बात पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गाजीपुर न्यूज़ को बताया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि राजेश यादव के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया है। मुखबिरो से उसकी स्थिति का पता लगाया जा रहा है। जल्दीे ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी। उन्होने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। छोटे-बेड़े सभी अपराधियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।