Today Breaking News

गाजीपुर: नगर पालिका गाजीपुर के बोर्ड नें किया 43 करोड़ 94 लाख की विकास परियोजना पास, बैठक में महिला सभासद की जगह पति व पिता रहें उपस्थित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को दोपहर में हुई। बैठक में हंगामा के साथ 43 करोड़ 94 लाख 21 हजार 627 रूपयो का सर्वोसम्मति से पास हुआ। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में महिला सभासद के जगह उनके पति व पिता बैठ गये है और यह बोर्ड की बैठक के नियम का उलंघन है। बोर्ड की बैठक में महिला सभासद के पति को बैठने व बोलने का अधिकार नही होता है। 

लेकिन यहां पर पति बोर्ड की बैठक्‍ में बैठ रहें है और मौका मिलते ही बोल भी रहें है बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एमएलसी प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, सदर विधायक प्रतिनिधि सुधांशु बलवंत, सभासद गण में परवेज अहमद, धीरेंद्र यादव उर्फ धीरू, अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्रा ने सभी सभासदो गण का आभार प्रकट किया।

'