गाजीपुर: कांग्रेसियों ने मनाया पंचायती राज कानून का 25वीं वर्षगांठ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजीव गांधी पंचायती राज कानून की 25वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो भी योजना लाती है उससे जनता लाभान्वित होती है।
उसका फायदा गांव, समाज तक पहुंचता है। स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज योजना का 25 वर्ष पूर्व शुरुआत किया था। जिसका लाभ देश की जनता 25 वर्ष बाद भी उठा रही है। वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के इस कदम की निंदा की है कि सरकार इस राजीव गांधी पंचायती राज कार्यक्रम को कमजोर करना चाहती है। जिसे कांग्रेसजन कभी बर्दाश्त नही करेगा।
कार्यक्रम में रामनगीना पांडेय, बटुक नारायण मिश्र, अहमद जमाल जैदी, अजय सिंह, राजीव सिंह, अनिल सोनकर, मु. राशिद, शबीहुल हसन, जनक कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, मिलिन्द्र सिंह, राजेंद्र कुमार गाजी, डा. सुमेर कुशवाहा, राघवेंद्र चौबे, महानंद अकेला, मुश्ताक खां आदि लोगों ने संबोधित किया। संचालन महामंत्री मु. राशिद ने किया।