गाजीपुर: अंसारी बंधुओ ने ओमप्रकाश राजभर को दी पटकनी, कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। रविवार को ब्लाक परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान हुआ। मतदान में ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम के खिलाफ 78 मत पड़े।
इस संदर्भ में कासिमाबाद के एसडीएम भगवनादीन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है, प्रमुख के खिलाफ 78 बीडीसी ने मतदान किया है, कुल 120 बीडीसी हैं। ज्ञातव्य है कि श्यायनारायण राम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के इकलौते प्रमुख है, वहीं उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल राम अंसारी बंधुओं के नजदीकि कांता राय के पुत्र है।
पिछले चुनाव में सुहेलदेव और कौमी एकता दल का गठबंधन था। सुहेलदेव ने भाजपा से नाता जोड़ लिया और अंसारी बंधु की कौमी एकता दल बसपा में विलय हो गयी।
इस संदर्भ में कासिमाबाद के एसडीएम भगवनादीन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है, प्रमुख के खिलाफ 78 बीडीसी ने मतदान किया है, कुल 120 बीडीसी हैं। ज्ञातव्य है कि श्यायनारायण राम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के इकलौते प्रमुख है, वहीं उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल राम अंसारी बंधुओं के नजदीकि कांता राय के पुत्र है।
पिछले चुनाव में सुहेलदेव और कौमी एकता दल का गठबंधन था। सुहेलदेव ने भाजपा से नाता जोड़ लिया और अंसारी बंधु की कौमी एकता दल बसपा में विलय हो गयी।